भरत दुर्गम / राजधानी से जनता तक

बीजापुर। उसूर ब्लॉक के बीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में आवापल्ली अस्पताल में इलाज के दौरान दो माह की बच्ची की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। विधायक ने कहा कि जांच के नाम पर अब तक सिर्फ संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
विधायक मंडावी ने पत्रकारों के साथ हुए गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश के चौथे स्तंभ के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडावी ने प्रशासन से मांग की है कि जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




