बगैर अनुमति के अनिल गुप्ता चला रहे निजी गर्ल्स हॉस्टल,सांदीपनी कॉलेज की नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान,उठ रहे कई सवाल

मस्तूरी:-मस्तूरी के पेंड्री में स्थित सांदीपनी कॉलेज में पढ़ रही पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी की यामिनी कोसले उम्र 22 वर्ष ने सांदीपनी कॉलेज के पास शासन से बिना परमिशन से गुप्ता निजी गर्ल्स हॉस्टल संचालित की जा रही है उसी हॉस्टल में यामिनी कोसले ने फांसी लगाकर अपनी जान दी।

मिली जानकारी से अनिल गुप्ता संदीपनी एकेडमी के पास गर्ल्स हॉस्टल संचालित करते है जिसमे लगभग 10-12 लड़कियां रहती है अनिल गुप्ता के पास गर्ल्स हॉस्टल चलाने के लिए कोई भी परमिशन शासन से नही लिया है और न ही किसी प्रकार की उनकी सुरक्षा के लिए किसी गार्ड को तैनात किए है । लिहाजा इतनी बड़ी घटना होस्टल में हो गई है। यह हॉस्टल गांव से बाहर एकांत में रोड से लगा हुआ। और हॉस्टल के ऊपर वाले तल को किसी फिल्म सूटिंग करने वालो को किराया में दिया गया था। शासन की नियमो की बात करे तो किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में लड़कों को रहने की अनुमती नहीं होती है फिर भी अनिल गुप्ता जी ऊपर में हॉस्टल के ऊपर तल को फ़िल्म सूटिंग के लिए लड़को को किराया में दिया था।

हॉस्टल में है कई खामियां

सूत्रों से पता चला कि मस्तूरी निवासी *अनिल गुप्ता* उक्त हॉस्टल का संचालक है इस *गुप्ता गर्ल्स हॉस्टल* में कई खामियां हैं जैसे की हॉस्टल की शासन द्वारा अनुमति नहीं होना, महिला गार्ड की व्यवस्था नहीं होना, इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था नहीं होना, हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं के आधार कार्ड का थाना में वेरिफिकेशन नहीं होना, तथा अन्य कई प्रकार की उक्त हॉस्टल में कई प्रकार की खामियां है।

हॉस्टल संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए

गुप्ता गर्ल्स हॉस्टल के संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि संचालक सिर्फ अपने फायदे को देखकर किसी भी छात्राओं का वेरिफिकेशन किए बिना शासन की अनुमति बिना संचालित करना वार्डन की व्यवस्था नहीं करना तमाम कई बातें हैं जिससे छात्रा की जान गई अगर महिला गार्ड होती तो शायद यह घटना नहीं घटती इसलिए संचालक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

अनिल गुप्ता
सवाल-क्या अपने शासन से हॉस्टल के लिए परमिशन लिया है ?
जवाब– नही मैन किराया में दिया है।
सवाल-वहाँ हॉस्टल का बोर्ड लगा है?
जवाब-नहीं किराये में किये है।
सवाल– क्या महिला गार्ड है?
जवाब– मैं खुद रखवाली करता हु।
सवाल– ऊपर में किसको किराया दिए है?
जवाब– कुछ दिनों पहले फ़िल्म सूटिंग करने वाले को दिए थे वो खाली करके चले गए है।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज