बस्तर ओलम्पिक में प्रत्येक व्यवस्था जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ करें पूर्ण – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुवl 

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा, 31 अक्टूबर 2025। जिले में बस्तर ओलम्पिक के सफल संचालन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुंद ठाकुर, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने बस्तर ओलम्पिक आयोजन को सुचारू एवं अनुशासित रूप से संपन्न कराने हेतु विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलम्पिक खेल का आयोजन बस्तर की संस्कृति, परंपरा और युवा ऊर्जा का प्रतीक है। इसलिए प्रत्येक व्यवस्था जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ पूर्ण की जाए।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने, मैदान में बिजली, पानी, भोजन, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन में एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मैदान में शौचालय, पीने के पानी, रुकने की व्यवस्था, माइक एवं उद्घोषणा की बेहतर व्यवस्था रहे। किसी प्रकार का अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने पीटीआई की पर्याप्त तैनाती, दौड़ के मैदान की सटीक माप और सभी खेल सामग्रियों की समय पर उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। साथ ही महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा व सुविधा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आवासीय परिसर में एक महिला शिक्षक और एक होमगार्ड की अनिवार्य उपस्थिति रहे, ताकि खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो। कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक के माध्यम से जिले के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को पहचान मिलेगी। यह आयोजन आपसी सहयोग, अनुशासन और उत्साह का प्रतीक बनकर सामने आएगा। सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें ताकि आयोजन ऐतिहासिक और सफल बने।उत्साहवर्धन और अनुशासन के साथ कराना हम सबकी जिम्मेदारी* – सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक को उत्साहवर्धन और अनुशासन के साथ कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण युवा इसमें भागीदारी कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान में बिजली व्यवस्था, टेंट पर नाम पट्टिका लगाने, पंजियन और टेबुलेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज