रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखियों से सज गए बाजार

संवाददाता ईश्वर नौरंगे /राजधानी से जनता 

आरंग रक्षा बंधन पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसको लेकर जिलेभर के बाजार भी सज गए हैं। वहीं व्यापारियों को भी इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है, लेकिन गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राखियों पर भी महंगाई की मार है। हर प्रकार की राखी की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार को लेकर शहर से लेकर गांव तक के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष बाजार में 10 रुपये से 500 हजार रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में सबसे सस्ता रेशम की पारंपरिक राखी है, जबकि डिजाइन के साथ राखी की कीमत भी अलग-अलग है। इस बार बाजार में नजर बटटू नामक राखी बाजारों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, जिसकी कीमत 200 से लेकर 250 तक है। इसके अलावा बच्चों के लिए लाईट व म्यूजिक वाली राखियां भी बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें डोरेमोन, छोटा भीम, बेन टेन, मोटू पतलू, बार्बी डॉल और डबलू-बबलू सहित कई राखियां शामिल है। भाभी के लुम्बे भी दुकानों पर सजे है। वहीं बाजार में सोने और चांदी की राखी भी उपलब्ध है। सोने की राखी 40 हजार तक की है। वहीं चांदी की राखी 3 हजार से लेकर 10 हजार तक में उपलब्ध है। इस बार बाजारों में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है, लेकिन वही दूसरी ओर बाजार में महंगाई की मार भी है। दुकानदारों की माने तो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हर प्रकार की राखियों के दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पडेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज