संसद भवन में गूंजी सुकमा की आवाज ,धोबनपाल के सुशील मरकाम ने बस्तर की परंपरा संग दिया प्रभावशाली भाषण

राष्ट्रीय युवा संसद में बस्तर की दूसरी बार पहचान बने सुशील ।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- 03 नवंबर 2025 सुकमा जिले की रहने वाले एक युवक को अपने हुनर और प्रतिभा की वजह से पूरे प्रदेश में खूब वाहवाही मिल रही है। इस युवक की संसद भवन में अंग्रेजी में फर्राटेदार स्पीच देते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। नई दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर संसद भवन में आयोजित पे होमेज टू ऑर नेशनल लीडर्स कार्यक्रम में सुकमा जिले के ग्राम धोबनपाल विकासखंड छिंदगढ़ के सुशील कुमार मरकाम ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। बस्तर की पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर पहुंचे सुशील ने अपने दमदार अंग्रेजी भाषण से पूरे सदन को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुकमा को तीसरी बार मिला प्रतिनिधित्व

गौरतलब है कि माओवाद का गढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिले से यह तीसरी बार है जब संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुकमा के युवाओं ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। आदिवासी सुशील मरकाम पहले युवा है जिन्होंने सुकमा जिला का प्रतिनिधित्व किया था,
नंदिनी यादव दूसरी बार प्रतिनिधित्व की। वहीं सुशील मरकाम दूसरी बार राष्ट्रीय युवा संसद में सुकमा की पहचान बने। मरकाम ने संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। उनकी इस की इस उपलब्धि के लिए सुकमा के कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सुकमावासी भी जमकर सुशील मरकाम की प्रशंसा कर रहे हैं। सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।

इस उपलब्धि के लिए जिले में सुशील मरकाम का गौरवपूर्ण योगदान सुकमा जिले के साथ ही संपूर्ण बस्तर अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
दरअसल सुशील मरकाम ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश से चयनित 04 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई और पूरी तरह से छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में लोकसभा संसद पहुंचा। उसने बकायदा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के सामने छत्तीसगढ़ी बोली में जय जोहार बोलकर अपनी स्पीच की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ के सुकमा जैसे पिछड़े क्षेत्र से एक छात्रा के द्वारा इंग्लिश में स्पीच देने से खुद लोकसभा स्पीकर भी प्रभावित हुए।
देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए युवा प्रतिभागियों में से केवल 36 वक्ताओं को ही संसद में बोलने का अवसर मिला, जिनमें सुशील मरकाम भी शामिल रहे।
उन्होंने अपने तीन मिनट के प्रभावशाली वक्तव्य में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान, एकता के सिद्धांत और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके भाषण के दौरान पूरा हॉल एकाग्रता से सुनता रहा और अंत में जोरदार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अनेक सांसद एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।
विदित हो कि यह सुशील मरकाम का दूसरा अवसर था जब उन्होंने संसद भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पहले दिसंबर 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर आयोजित पे होमेज टू ऑर नेशनल लीडर्स कार्यक्रम में वे दर्शक के रूप में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में राज्य स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया था।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज