राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग–देवभोग के झाखरपारा ग्राम पंचायत के कार्यों में अनियमितता को लेकर ग्राम सरकार और ग्रामीण आमने सामने हो गये है। ग्रामीणों का आरोप है ग्राम पंचायत ने पुलिया निर्माण, सफाई कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया है।गांव के देवी सिंह ध्रुवा,विनोद ध्रुवा, जदू राम,भगवानों बेहेरा, यशवंत ध्रुवा सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने 13 बिन्दु का आरोप लगाकर जांच के लिये आवेदन किया था। ग्रामीणों के द्वारा लगायें गये आरोपों की सत्यता परखने जनपद पंचायत के आरईएस एसडीओ राधाकृष्ण शर्मा की चार सदस्यीय टीम ग्राम पंचायत पहुंची थी।
ग्रामीणों ने और भी बताया कि ग्राम पंचायत ने केन्दूवन और झाखरपारा के गलियों की सफाई में दो लाख छह हजार तीन सौ रूपये खर्च कर दिये पर कहीं सफ़ाई दिख नहीं रही है वही नलकूपों के सफाई में भी 19 हजार रूपये खर्च कर दिये पर हालत जस के तस है।ग्राम पंचायत ने दर्जनभर कार्य कराये पर कार्यों में पारदर्शिता लाने कहीं भी सूचना पटल नहीं बनवाया। ग्राम पंचायत को मिलने वाले सप्ताहिक बाजार निलामी के राशि में भी गड़बड़ी की है ग्रामीणों के अनुसार सप्ताहिक बाजार की निलामी 4 लाख 65 हजार में की गयी मगर ग्राम पंचायत ने उसमें भी धांधली करके दो लाख उडा़ दी है।एक टेबल और दो चार बिजली बोर्ड में छैषठ हजार आठ सौ दो रूपये खर्च कर दिये ग्रामीण इस बात को लेकर भी नाराज़ हैं।
जांच दल से ग्रामीणों को उम्मीदें बहुत है पर जांच के दरम्यान बिन्दु बार जांच नहीं होने से शिकायत कर्ता नाराज होकर पंचनामा में दस्तखत तक नहीं किये। ग्रामीणों की मांग है जांच में पारदर्शिता हो।अब देखना होगा जांच कितना पारदर्शी होता है और ग्रामीणों के शिकायत पर सरपंच सचिव पर कारवाई कब तक होगी ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




