सुकमा विकासखंड में बस्तर ओलंपिक का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा, 12 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में सुकमा विकासखंड के हड़मा स्टेडियम में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी उपस्थित रहीं।

सुश्री दीपिका सोरी ने कहा कि बस्तर ओलंपिक खेल का मंच है, के साथ ही यह हमारी परंपराओं, संस्कृति और सामूहिक भावना का उत्सव भी है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में तीरंदाजी जैसे खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रहे हैं और आज इन पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। सुश्री सोरी ने कहा कि शिक्षा की तरह ही खेल भी हमारे जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। चार जोनों से आए 700 से अधिक खिलाड़ी बने प्रतिभागी- बस्तर ओलंपिक के इस विकासखंड स्तरीय आयोजन में सुकमा, गादीरास, केरलपाल और सोनाकुकानार जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कुल 703 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 नवम्बर को किया गया था, सामूहिक खेलों में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल व रस्साकशी जबकि व्यक्तिगत खेलों में रिले रेस, 100, 200 व 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, कराटे, तीरंदाजी एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विकासखंड स्तर पर चयनित विजेता खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मैदान पर हर मुकाबला उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।
विजेताओं को मिला सम्मान, खेल संस्कृति को मिली नई दिशा-* समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच जोश और उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सुकमा श्री हुंगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सुकमा श्रीमती रीना पेद्दी, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सुकमा श्रीमती भुनेश्वरी यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता कवासी, नगरीय निकाय के पार्षदगण और एसडीएम श्री सूरज कश्यप, सीईओ जनपद पंचायत सुकमा सुश्री निधि प्रधान, खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक, सीएमओ सुकमा श्री पीके कोराम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीमती टीडी दास, खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



