थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत माओवादी संगठन में सक्रिय 02 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया

छत्तीसगढ़ शासन से गिरफ्तार 01 नक्सली पर 03 लाख एवं 01 नक्सली पर 02 लाख रूपये का घोषित है ईनाम।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मुखबिर के आसूचना पर दिनांक 06.11.2025 को थाना चिंतलनार से डीआरजी, जिला बल का बल एवं कैम्प गोमगुड़ा से 203 कोबरा वाहिनी कमाण्डेन्ट श्री पवन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पार्टी ग्राम भीमापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम भीमापुरम जंगल के पास 02 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01.ताती बंडी पिता स्व. ताती हड़मा (मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 03 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम गोमगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0) एवं 02. पदाम हड़मा पिता स्व. पदाम हांदा (डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनामी 02 लाख रूपये) उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0) का होना एवं प्रतिबंधित संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये गये तथा इनके कब्जों से 09 नग नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड 05 नग, कोर्डेक्स वायर लगभग 45 फीट, वायर बिजली वायर लगभग 55 मीटर, फ्यूज वायर लगभग 14 फिट को बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से मौके पाकर प्लांट करने के लिए रखे जाना बताये गये। उपरोक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 09/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 07.11.2025 को माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है