ईश्वर नौरंगे

ग्राम भैसमुड़ी में निर्माणाधीन सड़क से लगातार उड़ रही धूल ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राहगीर, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दुकानदार प्रतिदिन धूल के तेज झोंकों से परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और स्थानीय प्रशासन समस्या पर ध्यान देने के बजाय आँखें मूँदे बैठा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। सड़क पर पानी का छिड़काव न होने से धूल का गुबार हवा में फैल जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आँखों में जलन तक होने लगी है। क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि धूल के कारण उनका सामान खराब हो रहा है और ग्राहक भी कम आ रहे हैं।
जनता ने कई बार शिकायत की, लेकिन न पंचायत और न ही ठेकेदार ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। बदइंतजामी का यह हाल देखकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
प्रशासन से मांग है कि तत्काल पानी का छिड़काव, सड़क दुरुस्ती और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




