जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- जिला सुकमा के थाना फूलबगडी क्षेत्र के अंतर्गत गोगुंडा जंगल पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों की एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ। इस घटना में 74वीं बटालियन सीआरपीएफ का एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, आज घटना दोपहर लगभग 1:45 बजे की है। ब्लास्ट में जवान के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। घायल जवान को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, जिसके पश्चात उसे बेहतर इलाज हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर स्थित उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि माओवादियों की संभावित गतिविधियों और उपस्थिति की पुष्टि तथा नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। फूलबगडी थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में माओवादियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




