बांस गीत गाथा की शानदार प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे,150 से अधिक कलाकार ने एक साथ प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाए…

बिलासपुर;- बांस गीत गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित बांस गीत गाथा समारोह में एक सौ पचास से अधिक बांस गायक और वादक कलाकारो ने एक साथ बांस गीत, वादन और गाथा का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बनाया। पंडित देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर बिलासपुर में दोपहर 2 बजे से आयोजित था जो रात तक चला।


बांस गीत-गाथा समारोह के मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन अपने आप में अद्भुत है , छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में बांस गीत समारोह मिल का पत्थर साबित होगा। ऐसे पुरातन लोक कला को मंच मिले और लगातार आयोजन हो यही सभी से अपेक्षा हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी पद्मश्री फूलबासन यादव राजनांदगांव ने कहा कि मै गर्व महसूस कर रही हु कि आज रिकॉर्ड बनाने उपस्थित बांस कलाकारों के साथ उपस्थित हूं, मै इस आयोजन के लिए डा सोमनाथ यादव की भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं। समारोह के अध्यक्ष रामशरण यादव पूर्व महापौर बिलासपुर ने कहा कि बांस गीत-गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा विगत दस वर्ष से अलग अलग स्थानों पर लगातार आयोजन किया जा रहा है और गांव गांव के बांस कलाकारों को मंच देकर उनका सम्मान कर रहे है जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर बांस गीत-गाथा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि बांस गीत पुरातन लोक कला है जो सरकार और समाज का संरक्षण नहीं मिलने के कारण विलुप्ति के कगार पर है। बांस गीत ऐसी कला है जो भारत में अकेला छत्तीसगढ़ में गाया बजाया जाता है। वाचिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए युवा उदासीन है। यादव जातीय गौरव के रूप में विख्यात बांस गीत-गाथा में महाभारत से लेकर वीर लोरिक और वर्तमान परिस्थिति तक का प्रसंग को गीत के माध्यम से बांस गायक अपने सहयोगी कलाकार के साथ प्रस्तुत करता है। डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि जिस तरह अन्य लोक कलाओं को सरकारी कार्यक्रमों में मंच दिया जाता है वैसे ही बांस गीत कलाकारों को मंच मिलना चाहिए जिससे बांस गीत का संरक्षण हो सके और युवा भी इस कला का आगे बढ़ाने में आगे आ सके।
बांस गीतगाथा समारोह में बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, बलौदाबाजार, कवर्धा, बेमेतरा, कोरबा, पेंड्रा, जांजगीर जिला के बांस गायक, वादक और सहयोगी कलाकार शामिल हुए। समारोह के प्रारंभ में वीर लोरिक पर केंद्रित प्रसंग को एक सौ पचास से अधिक गीत और बांस वाद्य के कलाकरो द्वारा एक साथ प्रस्तुति दी गई उसके बाद 40 दल ने अपने टीम के सदस्यों के साथ अलग अलग ऐतिहासिक प्रसंग की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सिरगिट्टी, मस्तूरी, तखतपुर,मंगला, सकरी और बेलतरा रावत नृत्य महोत्सव समिति और सिलपहरी, भरनी, परसदा, खमतराई, बहतराई और बसिया रावत नृत्य दल के साथ समाज सेवी श्रीराम यादव मुंगेली का श्रीफल शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन अकादमी के अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव ने तथा आभार प्रदर्शन महासचिव संतोष कुमार यादव ने किया इस आयोजन को सफल बनाने लिए उपाध्यक्ष नीरज यादव,पार्षद लक्ष्मी यादव, बिलासपुर जिला यादव समाज अध्यक्ष शिवशंकर यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, विजय यादव, अमित यादव, अनिल यादव, नंदकिशोर यादव, कमल यादव, गुड्डू यादव, श्रीराम यादव, अशोक यादव, भरत यादव, महेश यादव, हंस राम यादव, जलेश्वर यादव, घनश्याम यादव, रामफल यादव, गौरीशंकर यादव, सतीश यादव, डा मंतराम यादव, राम गोपाल यादव, भगवत यादव, नत्थू यादव, केशव यादव, जगदीश यादव, प्रकाश यादव, डा अजय पाठक,महेश श्रीवास, राघवेंद्र धर दिवान, डा जी डी पटेल, देवानंद दुबे, राजेंद्र मौर्य, आनंद प्रकाश गुप्त, रामेश्वर गुप्ता, अश्वनी पाण्डेय आदि प्रमुख पदाधिकारी गण, बिलासा कला मंच के सदस्यगण की सक्रिय सहभागिता रही।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज