जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – सुकमा जिले के मरईगुडा स्थित पोटाकेबिन स्कूल परिसर में शनिवार को जनजाति गौरव दिवस और महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आदिवासी जननायकों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए आदिवासी समाज को जागृत किया। अंग्रेजों के खिलाफ उनकी लड़ाई और समाज में एकता व स्वाभिमान की भावना जगाने का कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणादायी है।

बारसे ने उपस्थित लोगों से बिरसा मुंडा के आदर्शों और दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, जनपद अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, सरपंच सपना कोरसा, जनपद सदस्य सविता पंडा, जिला प्रवक्ता रमेश यादव, मंडल महामंत्री पुली गोलू, करटम रमेश सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



