जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सुकमा जिले के ललित ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। रायपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के तत्वावधान में बुद्धेश्वर मंदिर भवन में पहली बार आयोजित महापौर ट्रॉफी प्रतियोगिता में ललित ठाकुर ने विकलांग वर्ग में पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल और बॉडीबिल्डिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ललित ठाकुर ने अपने दम, अनुशासन और मेहनत के बल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी इस उपलब्धि से सुकमा जिला खेल जगत में एक बार फिर सुर्खियों में आया है।
ललित ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, परिवार और जिले के लोगों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ और सुकमा का नाम और भी ऊंचा करना है।
स्थानीय खेल प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने ललित ठाकुर की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




