राजधानी से जनता तक |लैलूंगा। देश की आजादी का 76 वां वर्षगांठ पूरे देश में 15 अगस्त को शानदार तरीके से मनाया गया, हर घर तिरंगा की तर्ज पर सभी फर्म,संगठन,प्रतिष्ठान समेत राजनैतिक पार्टियों ने भी अपने अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर आजादी के दिन को यादगार बनाया। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी विधानसभा लैलूंगा में भी ब्लॉक अध्यक्ष मनीषा गोंड जी ने सभी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवम नगरवासियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाया। सभी ने निर्धारित समय में विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर मनीषा गोंड जी ने अपने व्यक्तव्य में शहीदों को नमन करते हुए आजादी में शहीदों व महापुरुषों की भूमिका को यादकर श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही आह्वाहन किया की हमें शहीदों की कुर्बानी को नहीं भुलाना चाहिए और उनके दिखाए रास्ते सहित उनके सपनों का भारत बनाने में जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। हम सभी को संविधान के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देशहित में निरंतर अपनी क्षमतानुसार कार्य करते रहना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ जिलाध्यक्ष आलोक स्वर्णकार जी, ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव नारायण महंत जी,वार्ड अध्यक्ष – अफजल मोमिन ,सानिया महंत व सूरज महंत पूर्व पार्षद मुनीराम भगत, दयादास महंत, पुष्पलता महंत सहित वार्डवासी शामिल रहे, सभी ने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों का नारा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



