श्यामपुर में होगा दो दिवसीय अखंड नवधा रामायण

 

 

रामचरित मानस कथा रूपी सागर में डुबकी लगाएंगे भक्तजन

 

छुईखदान । शहीद नगरी छुईखदान समीपस्थ ग्राम श्यामपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया है जो की दिनांक 19 फरवरी सोमवार और 20 फरवरी मंगलवार को होगी जिसमे आस पास के गांवो से मानस मंडली गायन टोलियो को आमत्रित किया गया जिसमे उनके द्वारा मधुर भजनों का गायन एवं सदृष्य टीकाकार द्वारा श्रीरामचरितमानस कथा का प्रवचन सुनने को मिलेगा सभी अलग अलग मानस मंडली अपनी अपनी अंदाज में श्री राम कथा गायन करेंगे इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा सभी भक्तों को श्रीरामचरितमानस कथा का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!