सफल वैवाहिक जीवन का अर्थ हैं – दो-व्यक्तियों के बीच एक ऐसा रिश्ता जो परिपूर्ण होने के साथ एक-दुसरे के सम्मान की रक्षा भी करता हो । इन्हीं विशेषताओं को जीवन में गुण ग्राह्य बनाने वाले स्वर्णकार समाज के केद्रीय पदाधिकारी रह चुके तथा हाल ही में साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड शाखा कुसमुंडा ( कोरबा ) से सेवानिवृत अधिकारी श्रीयुत घनश्याम लाल सोनी तथा उनकी अर्धांगिनी श्रीमति ज्योति सोनी जी का हैं । हाल ही में एक शोध से यह बात जगजाहिर हो चुकी हैं कि शादीशुदा जोड़े ही अधिक खुशहाल जिंदगी व्यतीत करते हैं।
वैसे पति-पत्नी के बीच मतभेद और झगड़ा वैवाहिक जीवन का एक हिस्सा हैं । पति-पत्नी के बीच होने वाली छोटी-मोटी तकरार, छोटी-छोटी समस्याएं शादी-शुदा जिंदगी में नए रंग भरती ही हैं । शोध में यह बातें भी सामने आई हैं कि अविवाहित होने के बजाएं 40 से 50 वर्ष के वैवाहिक मनुष्य अधिक खुशनुमा जिंदगी जीते हैं , जो कि स्वाभाविक चीज हैं फिर भी जिंदगी की गाड़ी में सवार होकर 43 वर्ष बाद भी दोनों सोनी दंपत्ति एक-दुजे का सम्मान करते हैं । धार्मिक , सामाजिक , राजनैतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में आगे रहते हैं । दिल में उठने वाली ख़ुशी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले दैनिक राजधानी से जनता तक के सहयोगी संपादक शशिभूषण सोनी को अपने मन की बातें बताते हुए हमारी बहन श्रीमति ज्योति सोनी पुलकित हो रही हैं । एसईसीएल के अधिनस्थ कुसमुंडा से सेवानिवृत होने के बाद घनश्याम लाल सोनी और उनकी अर्द्धांगिनी ज्योति धार्मिक कार्यक्रमों में दोनों आगे रहती हैं । दो-बच्चें एक लड़की किरण और एक लड़का प्रकाश हैं , दोनों की शादी हो चुकी हैं । दोनों को अपने-अपने परिवार से लगाव हैं । सभी रिश्ते-नाते ,भाई-बहन और बच्चों से गहराई से जुड़े हैं । मई के तीसरे सप्ताह में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह अयोध्या में मुख्य यजमान बनकर जा रहे हैं , बताते हुए प्रसन्नता हो रही हैं । शशिभूषण सोनी ने बताया कि वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए ? वैवाहिक जीवन को बेहतर और खुशहाल बनिये के लिए पति-पत्नी के बीच समान।व्यवहार होना चाहिए ।
दो इंसानों के दु:ख-दर्द एकसाथ हो तो दोनों बहुत जल्दी एक-दुसरे के सुख-दु:ख को आसानी से समझ सकते हैं । बल्कि पति-पत्नी की तरह बहुत ही जल्दी एक मित्र बनकर अपनी समस्याओं को घर बैठे सुलझा लेते हैं । घनश्याम और ज्योति इन्हीं विचार-विन्नता से परिपूर्ण हैं । दोनों हमेशा स्वस्थ, सुखी-संपन्न और दीर्घायु रहे । संगम दुबे जी ने भी श्रीयुत घनश्याम एवं ज्योति सोनी को दाम्पत्य-जीवन प्रवेश के 43 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर बधाई दिया ।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com