दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़ । बीते मंगलवार रात्रि में खैरागढ़ नगर के बीचोबीच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का दर्जन भर ताला टूटने से हड़कंप मच गया, बुधवार कार्यालयीन समय पर कर्मचारियों के पहुंचने पर पता चला कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में लगभग दर्जन भर ताला टुटा हुआ है कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सुचना दी जानकारी के मुताबिक कन्या शाला पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक कन्या शाला व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला टुटा हुआ है
अब सवाल यह उठता है कि आखिर अज्ञात चोरो के द्वारा किस नियत से कार्यालय का ताला तोडा है यह तो जाँच में ही पता चल पायेगा लेकिन शिक्षा का मंदिर व उनके परिसर में अज्ञात चोरो का धमक आना समझ से परे है जबकि ऐसे कार्यालयों में केवल कागजात व कम्प्यूटर सिस्टम ही रहता है ऐसे में अज्ञात चोरो का इस परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम देना समझ से परे है ।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दर्जन भर कमरे का ताला टुटा है लेकिन नुकसान नहीं हुआ है कही इसी बीच चोरो के द्वारा उत्पात मचाया होता तो कई महत्वपूर्ण कागजात को क्षति पहुंच गया होता गनियत रहा कि चोरो ने दफ्तर में रखे कीमती कागजात को हाथ तक नहीं लगाया ।
पुलिस गस्त पर सवाल
दिलचस्प बात यह है कि खैरागढ़ नगर के बीचोबीच जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है जो बस स्टैंड के नजदीक व मेन रोड से लगा हुआ है जहा रात भर इसी रोड से गाड़िया चलती है अज्ञात चोरो के द्वारा घटना को अंजाम रात में ही दिया होगा जबकि खैरागढ़ पुलिस के द्वारा रात में पेट्रोलिंग गाड़ी चलती है. लेकिन इतने बड़ा घटना हुआ और पुलिस को इसका भनक ही नहीं लगा खैरागढ़ के प्रबुद्धजनो प्रबुद्ध जनो की माने तो नगर के और भी व्यापारी इस घटना से दहशत में है पुलिस ऐसे मामलो को गंभीरता ले और पैट्रोलिंग में तेजी लाये तब कही जाकर नगर के लोग सुरक्षित रह सकते है ।