पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा जी का 66 वां जन्मदिन पुष्प वाटिका में मनाया गया
सामरी विधानसभा क्षेत्र की लाडली महिला विधायक उद्धेश्वरी पैकरा रहे उपस्थित।
राजधानी से जनता तक/चंद्रदीप यादव/कुसमी
कुसमी/ बलरामपुर जिला अंतर्गत सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा का 66 वां जन्मदिन कुसमी नगर पंचायत के पुष्प वाटिका में मनाया गया,साथ ही उनकी धर्मपत्नी सामरी विधानसभा कि लाडली विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, सामरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता, शिक्षकगण और सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार व हजारों कि संख्या में जन्मदिवस की बधाई देने ग्रामीण भी मौजूद रहे,
सर्व प्रथम सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा,साथ ही उनकी धर्मपत्नी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, सभी का ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी करते हुवे फूल बरसा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात शिक्षक दिवस के अवसर होने से सभी ने सर्वपल्ली राधा कृष्ण के छाया चित्र पे पुष्प चढ़ा कर दीप प्रज्वलन की गई, सामरी विधानसभा से हजारों की संख्या में आए हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी अनुभागीय प्रशासन नगर वासी ग्रामीण सभी ने स्वागत किया साथ ही जन्मदिन की बधाई दि,
पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा साथ ही उनकी धर्मपत्नी सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने पुष्प वाटिका में उपस्थित सभी जन समुदाय के समक्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को साल श्रीफल से सम्मानित किया। इन शिक्षकों को उनके शिक्षकीय कार्यों के लिए सराहा गया। इसके साथ ही, सेवा निर्वित शिक्षकों और समाज के कुछ वृद्ध व्यक्तियों को भी श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और सामरी विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी चढ़ बढ़ कर भाग लिया। अधिकारी और कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा के जन्मदिन और शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम ने कुसमी नगर पंचायत में एक खास आयोजन के रूप में यादगार छाप छोड़ी।
सभी ने मिलकर सिद्धनाथ पैकरा को उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और शिक्षक दिवस के महत्व को मनाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाया।