11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीओबी० दण्डकवन में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

जुनैद पारेख की रिपोर्ट जिला कांकेर

जिला कांकेर 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीओबी दण्डकवन में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 11, 30, 135 व 162 वीं वाहिनीयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मुकाबला श्री हरिंदरपाल सिंह सोही, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सी.सु.बल रायपुर की अध्यक्षता में दिनांक 16.10.2024 को 11वीं वाहिनी व 135 वीं वाहिनी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें 135 वीं वाहिनी की टीम विजय हुई। इस प्रतियोगिता की मुख्य बात यह थी कि इसमें हिस्सा लेने वाली विभिन्न वाहिनियों की टीमों में बीएसएफ के खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था।

प्रत्येक वाहिनी की टीम का चयन 50 प्रतिशत स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ किया गया था। इस दौरान श्री हरिंदरपाल सिंह सोही, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सी.सु.बल रायपुर द्वारा विजय टीम को ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गये एंव उन्होंने बताया की खो-खो भारत की पारंपरिक संस्कृति का एक प्राचीन खेल है जोकि धीरे धीरे विलुप्त हो चुका था। सीमा सुरक्षा बल के द्वारा इस खेल को पुनः जागृत करने के उदेश्य से यह प्रतियोगिता एक छोटी सी पहल है, जिसके तहत इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली विभिन्न वाहिनीयों की टीमों में बीएसएफ के खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया है एंव पूरे खेल के दौरान स्थानीय युवाओं का कौशल देखने लायक था, सभी ने आपसी तालमेल के साथ अपनी अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगाया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य यही था कि स्थानीय युवाओं और बीएसएफ सैनिकों के बीच बेहतर सौहार्द विकसित किया जा सके। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी श्री शंकर प्रसाद साहु, कंमाडेंट 11 वाहिनी, श्री राजनरायण मिश्रा, कंमाडेंट, श्री नवल सिंह, कंमाडेंट 135 वाहिनी, श्री दिनेश कुमार, डिप्टी कंमाडेंट, श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कंमाडेंट, श्री एस एस नायर, डिप्टी कंमाडेंट व सोनू उसेण्डी संरपच भैसगांव, तेजय कुमेति संरपच भैरण्डा और नजदीकी गांव के पटेल एंव ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!