Search
Close this search box.

अवैध मादकद्रव्य नशीली इंजेक्शन की तस्करी के विरुद्ध रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मोटरसाइकिल में 188 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी करते 01 तस्कर गिरफ्तार

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज वैभव बैंकर द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही व सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया है !

जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज याक़ूब मेनन के प्रवेक्षण में थाना प्रभारी रामानुजगंज को दिनांक 17/10/2024 क़ो मुखबीर से झारखंड तरफ से अवैध नशीली इंजेक्शन का परिवहन की सुचना प्राप्त हुई जिस पर अविलम्ब थाना रामानुजगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिंग रोड क़र्बला के पास बल तैनात कर संदिग्ध वाहनो की जांच की जा रही थी तभी 01 प्लसर मोटरसाइकिल जिस पर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति सवार था जिसकी गतिविधि संदेहास्पद थी जिसे हमराह पुलिस बल के द्वारा समक्ष ग्वाहो के विधिनुसार मोटरसायकल सवार व्यक्ति क़ो रुकवा कर नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल कश्यप पिता राजकुमार कश्यप निवासी रामानुजगंज बताया जिसे कानूनी प्रकियावो का पालन करते हुवे उपस्थित गवाहों के समक्ष संदेही के पास रखे झोला को चेक करने पर विभिन्न कागज के डब्बो में कुल 188 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन मिला जिसका परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाए जाने पर थाना रामानुजगंज मेँ अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी क़ो गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।

आरोपी :– राहुल कश्यप पिता राजकुमार कश्यप उम्र 23 वर्ष वार्ड नंबर 12 रामानुजगंज

जप्त मशरूका :–

01. एक प्लसर मोटरसाइकिल क्रमांक कीमती 80.000 रूपये।

02. झोले में अवैध मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन कुल 188 नग मात्रा 1168 एमएल कीमती 5000 रूपय लगभग

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!