Search
Close this search box.

पिहरीद के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक डहरिया के निवास पहुचे डा. चरण दास महंत , बेटी को किया स्नेह

सक्ती l नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत 17 अक्टूबर गुरूवार को शक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पंचायत पिहरीद पहुंचे। जहां वे महंत रामसुंदर दास के घर उनके पिता माधव प्रसाद त्रिवेदी के स्मृति में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए और भागवत ज्ञान कथा का श्रवण किया और महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । पिहरीद में महंत रामसुंदर दास के घर आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अशोक डहरिया ने डा. चरण दास महंत को अपने घर चलने का निवेदन किया जिस पर डॉक्टर महंत निवेदन को सहर्ष स्वीकार करते हुए अशोक डहरिया के निवास पहुंचे वहां उनके परिजनों से मिले और बातचीत किया।

तथा अशोक डहरिया के पुत्र की बिटीया को गोद में लेकर स्नेह किया और हंसते हुए बेटी से बात भी किया और बेटी को आशीर्वाद दिया, इस दौरान यह पल यादगार बन गया। डहरिया परिवार अपने बीच डॉक्टर चरण दास को बीताए हुए समय को लेकर प्रफुल्लित हो उठा । इस अवसर पर अशोक डहरिया ने कहा कि डॉक्टर चरण दास महंत बहुत ही सरल सहज और सौम्य स्वभाव के नेता है। इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है क्षेत्र वासियों को अपना ही परिवार मानते हैं और उनके हर कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास करते हैं किसी भी बात को बड़े ध्यान से सुनते हैं। इस अवसर पर सतनामी समाज के बंधुओं ने भी हृदय से नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ग्राम पटेल संतराम डहरिया ,सरपंच किरन डेहरिया, संजय डहरिया (कोटवार) पूर्व समिति अध्यक्ष अशोक डहरिया किसन डहरिया, सबरी सेवा समिति सचिव प्यारेलाल जाटवर, पुष्कर चंद्रा, प्रकाश आजाद, विजय डहरिया, अजय डहरिया, ग्राम के सम्मानित नागरिक गण तथा डा महंत के साथ ठा गुलजार सिंह, त्रिलोकचंद जायसवाल, अधि. गिरधर जायसवाल, किसान नेता साधेश्वर गबेल, बंटी धनजल, रश्मि गबेल, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!