राजधानी से जनता तक/ कुसमी / चन्द्रदीप यादव / बलरामपुर जिले के कुसमी में धुमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया,छठ का महापर्व जहॉ व्रतीयों ने गुरुवार की शाम को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है। तो वही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी छठ घाट पहुच कर सभी लोगो को घठ महापर्व की शुभकानाएं दी साथ हि व्रतीयों के सुप में अपनी ओर से नारियल प्रसाद चढ़ा कर छठ माता का आर्शीवाद भी लिया ,वहीं विधायक व्रतीयों के बीच जाकर बैठी जिससे लोगो में विधायक का व्यवहार परिवार के सदस्य जैसा लगा सभी व्रत करने वाले लोगो से घुल मिलकर विधायक ने फोटो भी खिंचवाया , मानो लोगो को यह संदेश देने जैसा हो की इस उत्साह के छठ महापर्व में वे अपनी जनता के साथ है। गौरतलब है हि इस बार शासन-प्रशासन भी आस्था के इस महापर्व में किसी तरह की परेशानी लोगो को न हो उसे ध्यान में रखकर कार्य किया है। छठ घाट की साज सज्जा साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन ने अच्छा काम किया है।बहरहाल कुसमी में आस्था के इस महापर्व में लोगो कि आस्था हर वर्ष बढ़ती हि जा रही है।
कुसमी कि अगर बात की जाये तो पिछले कुछ साल पहले घाट में व्रत करने वालो कि संख्या कम होती थी लेकिन धिरे-धिरे लोगों की आस्था भगवान सूर्य और छठ मॉ के प्रति बढी है जिससे कि छठ घाट में व्रत करने वाले व्रतीयों की संख्या अब काफी बढ़ चुकी है।
बता दें बीते कई वर्षों से छठ घाट निर्माण की मांग हो रही थी परंतु छठ घाट निर्माण नहीं हो पा रहा था ।उडेश्वरी पैकरा विधायक बनते ही फरवरी माह में ही छठ घाट की निर्माण का भूमि पूजन किया व स्वीकृति दिलाते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया है जिससे क्षेत्र सहित सभी श्रद्धालु खुश हुआ उत्साहित है ।
छठ घाट में विधायक जैसे पहुंची लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि भाजपा शासन काल में कार्य अच्छे होते हैं व महिला विधायक हमें अच्छी मिली है जो कि यहां छठ घाट का निर्माण वर्षों से जो लंबित था वह हम लोग को पूर्ण मिल चुका है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com