नानी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि दिनांक 03/11/2024 को खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शहीद नगर निवासी भुरी भाई यादव पति स्व.मनीराम यादव उम्र 75 साल सिर में चोट लगने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिस पर थाना खमतराई में मर्ग दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका के सिर में चोट के कारण मृत्यु होना लेख किया गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक खमतराई अमन झा (भा.पु.से.)द्वारा थाना प्रभारी खमतराई एस.एन.सिंह को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने आरोपी के निवास स्थान एवं आसपास उनके परिजनों के निवास स्थान पर घेराबंदी किया गया। पुछताछ से पता चला कि आरोपी प्रेम यादव पिता वीरेंद्र यादव उम्र 35 साल जो मृतका का नाती है वो हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है,वर्तमान में कहा है पता नहीं ,मोबाइल फ ोन भी नहीं चलाता है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने मुखबिर भी लगाया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रेम यादव शिवानंद नगर से गुढिय़ारी की ओर जा रहा है। टीम द्वारा तत्काल मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!