राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/राजपुर, बलरामपुर
राजपुर :- बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर से महज 5 किलोमीटर कि दूरी पर ग्राम पंचायत झिंगो है इसके बीचों बीच एन.एच .343 गुज़रती है जो बलरामपुर होते हुवे झारखंड सीमा को जोड़ती है इसी एन.एच 343 से ग्राम पंचायत झिंगो से पी.एम.जी.एस.वाई.की सड़क बनी है जो कर्रा,पतरातु होते हुए सूरजपुर जिला से जुड़ती है इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है फिर भी बाक्साइट लोड़ ट्रक धल्लडे। से चल रही है इसके पूर्व में भी कई वाहनों का चालान काटे गए हैं। लेकिन बॉक्साइट ट्रक ड्राइवरों के द्वारा मालिक को बिना सूचना दिए डीज़ल और समय बचाने के चक्कर में पुलिस द्वारा रात्रि में गस्त के दौरान पकड़े जाते हैं तब वाहन मालिक को पता चलता है कि गाड़ी पकड़ी गई है और चालान काटे गए हैं। इसी प्रकार आज शनिवार रात्रि राजपुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान लगभग दर्जनों बॉक्साइट से भरी गाड़ियों कों राजपुर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया और चालानी कार्यवाही किया गया । पुलिस इतनी सख्त है फिर भी पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए बाक्साइड गाड़ियों का आना जाना बंद नहीं हो रहा है और बॉक्साइट लोड ट्रक का अवागमन के कारण सड़कें टुट कर जर्जर होते जा रही है। आज के इस पुलिस की कार्यवाही के बाद अब देखना यह होगा कि बॉक्साइट लोड ट्रक क्या उसी रास्ते से गुजरती है या बलरामपुर,रामानुजगंज होते रेणुकूट, उत्तर प्रदेश और झारखंड,गढ़वा,मेराल जाती है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



