रणवीरपुर में दिखा स्काउट-गाइड के नेतृत्व, अनुशासन और संस्कृति का संगम
राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कबीरधाम द्वारा ग्राम रणवीरपुर में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित स्काउट-गाइड जिला रैली ने अपने भव्य समापन के साथ अनूठी छाप छोड़ी। इस आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों से स्काउट्स गाइड्स और प्रभारियों सहित लगभग 570 प्रतिभागी और स्टाफ शिविर में शामिल हुए। यह आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मंशानुरूप और राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला अध्यक्ष शेखर बक्शी (वरिष्ठ अधिवक्ता), जिला मुख्य आयुक्त रुपेश जैन और पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर संचालक जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सुजीत कुमार गुप्ता एवं सहायक शिविर संचालक के रूप में जिला सचिव नीलम यदु, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी, जिला संगठन आयुक्त गाइड भगवती हठीले, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड संजू मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में स्काउटिंग परंपरानुसार ध्वजारोहण और मार्चपास्ट का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
शिविर का समापन और विशेष कार्यक्रम
12 जनवरी को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया की विधायक भावना बोहरा उपस्थित रहीं। उन्होंने स्काउटिंग को जीवन जीने का एक श्रेष्ठ तरीका बताते हुए स्काउट्स-गाइड्स के अनुभव साझा किए। भावना बोहरा और उनकी टीम ने शिविर के सफल आयोजन के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान कीं। उनके साथ रामकृष्ण साहू (सदस्य, जिला पंचायत) जिला संघ अध्यक्ष शेखर बख्शी जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन उपाध्यक्ष पीयूष ठाकुर, कौशिल्या साहू भी मौजूद रहे, इनके साथ चेतन शुक्ला शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सरपंच दुर्गा संतोष वैष्णव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में संतोष वैष्णव, प्राचार्य एफ.आर. पुनाचा, डी.एस. ऊइके, शिव परमार, परमानंद शर्मा, बसंत बोहरा, मुकेश जैन, कीर्तन शुक्ला और देवनाथ मौजूद रहे। मुख्य आयुक्त रुपेश जैन ने भावना बोहरा को आयोजन में योगदान के लिए धन्यवाद दिया और स्काउट्स-गाइड्स को अनुशासन और नेतृत्व के गुण अपनाकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां
शिविर के दौरान स्काउट्स-गाइड्स ने गौरमाटी के प्रसिद्ध चंडी मंदिर तक हाईक किया और पूरे रणवीरपुर गांव में सांस्कृतिक रैली निकाली। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पाक कला, टेंट पिचिंग, चित्रकला, और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल थीं। “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आधारित इन गतिविधियों ने बच्चों में सामाजिक मूल्यों और रचनात्मकता का विकास किया।
छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से किया गया।
सहयोगियों और आयोजकों का योगदान
इस रैली को सफल बनाने में सहायक शिविर संचालक- स्काउट मास्टर हेमधर साहू, स्काउट मास्टर ईशाक खान, रोवर लीडर विजय साहू, स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू, रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी रोवर लीडर पुष्पराज सिंह ठाकुर, स्काउट मास्टर प्रवीणचंद्र ताम्रकार,स्काउट मास्टर शशांक यादव, स्काउट मास्टर हंसराज चंद्राकर, स्काउट मास्टर दीप साहू, स्काउट मास्टर देवकिशन मिश्रा, स्काउट मास्टर लोकनाथ देवागन, स्काउट मास्टर राजेश साहू, रोवर मेट सौरभ शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों और अन्य प्रमुख सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रणवीरपुर में आयोजित यह रैली न केवल एक शैक्षणिक आयोजन थी, बल्कि बच्चों के जीवन में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भरने का एक सशक्त प्रयास भी रही। रैली में हुए प्रतियोगिता के उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजन उपरांत ध्वजावतरण कार्यक्रम किया गया ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



