शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छेरछेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यकम की अध्यक्षता प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे द्वारा किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में प्राध्यापकगण शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रवीण सिंह पैंकरा,रामप्रकाश जोशी अतिथि व्याख्यातागण पुष्पा वर्मा,उमेश कुमार श्रीवास , डॉ.नोहर सिंह डहरिया,छत्रपाल सिंह राठी,भूमिका साहू,शुभम भारद्वाज कार्यालयीन स्टॉफ एच.डी.साहू,प्रशांत आनंद,शशि जलक्षत्री,लीलाधर चंद्राकर,एन. एस. एस.दलनायक सत्यप्रकाश कुर्रे, छात्र संघ अध्यक्ष दीपेश देवांगन सहित महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अपने अपने गांव के गणमान्य नागरिकों से अन्न, धान,अनाज की जगह पुस्तक दान करने की अपील की गई,इस परम्परा को गत वर्ष की भांति आगामी वर्ष में आगे बढ़ाने की अपील की गई,जिससे इस तरह छेरछेरा कार्यक्रम से प्राप्त पुस्तकों साहित्यिक ग्रन्थ,पत्र पत्रिकाओं,प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकें,औषधीय पुस्तकों को महाविद्यालय के ग्रन्थालय में रखा जाएगा,जिसका लाभ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भविष्य निर्माण में बुनियादी संसाधन के रूप में प्राप्त होगा।।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



