दिल्ली- जयपुर हाइवे पर कैमिकल टैंकर में लगी आग, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान

बहरोड़  जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार की अल सुबह दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर एक केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और यातायात को रोक दिया। आग इतनी विकराल हो गई कि दमकल की गाड़ियां, जो नीमराणा और बहरोड़ से आई थीं, आग बुझाने में घंटों लगी रहीं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर जयपुर में भांकरोटा के पास कैमिकल टैंकर में आग लगने से करीब 20 लोगों की जान जा चुकी है। पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि करीब रात 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हाइवे पर एक टैंकर में आग लगी है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत यातायात को रोक दिया और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्रेन की सहायता से टैंकर को एक साइड हटा दिया गया। आग लगने से हाइवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहरोड़ सदर पुलिस ने सोतानाला के पास ट्रैफिक को रोक दिया और आग बुझने के बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया। घटना टैंकर चालक के लिए भी खतरनाक साबित हुई, जिसने आग लगने से पहले कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!