भुवनेश्वर । ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार रात कोयला हॉपर (लोहे का ढांचा) गिरने के बाद मलबे में फंसे श्रमिकों में से 64 को बचा लिया गया है। हालांकि, 3 मजदूरों का अभी पता नहीं चल सका है। फंसे हुए तीनों श्रमिकों की पहचान कर ली गई है और बचाव टीम तेजी से मलबे को हटाकर उनके निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस और शीर्ष अधिकारी डेरा जमाए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि रात को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में काम चल रहा था। उसी दौरान बॉयलर में ले जाने से पहले कोयले को संग्रहीत करने के लिए बनाया गया कोयला हॉपर टूट गया। इससे 67 श्रमिक कई टन मलबे में दब गए। पुलिस ने बताया कि सूचना पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया और 64 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया। सुशांत राउत, दशरथ पात्रा और रंजीत भोल नामक 3 श्रमिक अभी भी मलबे में फंसे हैं। राजगांगपुर के तहसीलदार जगबंधु मल्लिक ने कहा, बचाव अभियान जारी है और हम फंसे हुए 3 श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पश्चिमी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक बृजेश राय ने कहा कि 6 अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कंपनी के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, जिससे श्रमिकों और परिवार के सदस्यों में अशांति फैल गई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



