जिला पंचायत क्रमांक 14 में इस बार अन्य समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग

राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी । जिला पंचायत क्रमांक 14 में लंबे समय से साहू समाज से सदस्य निर्वाचित होते आए हैं, लेकिन इस बार क्षेत्र के अन्य समाज के लोगों ने बदलाव की मांग उठाई है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि कई वर्षों से एक ही समाज का प्रतिनिधित्व होने के कारण अन्य समाजों की समस्याओं और आवश्यकताओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने संतुलित प्रतिनिधित्व और सर्वसमावेशी विकास की बात को प्रमुखता से उठाया है। उनका मानना है कि सभी समाजों को समान अवसर मिलना चाहिए ताकि विकास कार्यों में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

एक स्थानीय नागरिक ने कहा, हम साहू समाज का सम्मान करते हैं और उनके योगदान को भी स्वीकारते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि अन्य समाजों को भी प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाए। क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार की चुनावी रणनीति में बदलाव देखने को मिलेगा या पारंपरिक चुनावी परंपरा कायम रहेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!