नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु भाजपा से अविनाश शर्मा (राजपुरोहित प्रतिनिधि) ने की दावेदारी

आरंग नगर पालिका अध्यक्ष हेतु आवेदन करने वाले सबसे युवा चेहरा अविनाश शर्मा

राजधानी से जनता तक । ईश्वर नौरंगे । आरंग । आरंग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की सीट आरक्षण में अनारक्षित मुक्त होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है,सभी दलों में दावेदारों की लम्बी लिस्ट देखीं जा सकती है, वहीं भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए युवा समाजसेवी अविनाश शर्मा का नाम बहुत प्रमुखता से सामने आ रहा है, बता दे की पं. श्री रामसहाय शर्मा (भोला महाराज) अविनाश शर्मा जी के दादाजी है तथा आरंग नगर के राजपुरोहित भोला महाराज संघ परिवार का हिस्सा होकर आजीवन अपनी सदस्यता निभाते आ रहे है अविनाश शर्मा तीसरी पीढ़ी के रूप में कार्य करते नजर आ रहे जो अपने दादाजी के बाद राजपुरोहित प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत है अविनाश शर्मा पेशेवर शर्मा लॉ एडवोकेट चैंबर के संचालक है तथा आरंग नगर में राजपुरोहित प्रतिनिधि के रूप में लोककल्याण का कार्य कर रहे है साथ ही श्री परशुराम पुरोहित परिषद के संस्थापक भी है वर्तमान में ब्राह्मण समाज आरंग परिक्षेत्र के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी है बात करे राजनीति दायित्वों की तो शुरू से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर काम किया तथा अपने विद्यालय पठन के समय विद्यालय प्रमुख भी रहे साथ ही लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी में सर्व समाज के लोगों को भाजपा में सदस्यता ग्रहण करवाया शर्मा जी के नेतृत्व में 264 लोग सदस्य बने। भाजपा संगठन के लोकसभा के समय सभा रैली,अभियान चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है, अविनाश शर्मा की खासियत यह है कि वे आसानी से आम लोगों के बीच में उपलब्ध रहते है, लोगों के खुश-दुख में खड़े रहते है जरूरत मंद लोगों की मदद करते है,इसलिए लोगों के बीच खासकर युवाओं के काफी लोकप्रिय है, शर्मा के नेतृत्व एवं सौजन्य से आरंग नगर में बहुत से अभियान चलाए गए जिसमें निजात अभियान साइबर जन जागरूकता पखवाड़ ऐसे बहुत से जन जागरूकता अभियान,रैली,कार्यक्रमों का हिस्सा रहे जिसमें अधिवक्ता संघ रायपुर तथा रायपुर पुलिस की अहम सहभागिता तथा शर्मा जी के प्रति प्रोत्साहन रही, इस प्रकार अविनाश शर्मा को भाजपा के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है जो लोगों में काफी चर्चित है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!