राहुल गांधी ने देर रात किया दिल्ली एम्स का दौरा, मरीजों और परिजनों से जाना हाल

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों की समस्याएं भी सुनीं। इसके बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया। राहुल ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, आज मैं एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो इलाज के लिए आए हैं। वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे में सोने को मजबूर हैं। ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच मरीजों ने उम्मीद की लौ जला रखी है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही हैं। कांग्रेस ने भी राहुल के वीडियों को अपलोड कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सब-वे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!