फिंगेश्वर -:ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में महिला आरक्षण बदलेगी गांव की तस्वीर जिसमें प्रबल दावेदार के रूप में राधिका मनोज यादव गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लगभग सभी पदों के लिए आरक्षण हो जाने के बाद दावेदार सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि पिछले दो कार्यकाल में महिलाओं का आरक्षण नहीं आने से महिलाओं में मायूसी छाई हुई थी पर इस बार आरक्षण आने जाने से काफी उत्साह देखा जा रहा हैं तो दूसरी ओर पुरुषों में निराशा हैं ग्राम पंचायत कौन्दकेरा हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत है जिसमें पिछले तीन कार्यकाल में लगभग अनेकों सरपंच बदली पर गांव की तस्वीर नहीं बदली ज्यादातर अविश्वास प्रस्ताव से हटाए गए या फिर खामियां के चलते जिससे गांव की विकास कार्यों पर ब्रेक लगती हुई नजर आई । इस बार महिला सरपंच कुर्सी पर बैठेगी जिसमें प्रमुख रूप से राधिका यादव प्रबल दावेदार माने जा रहे क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ी लिखी व नए चेहरे हैं जिसमें ग्राम की विकास कार्य रफ्तार पकड़ेगी। राधिका यादव भाजपा युवा नेता मनोज यादव की धर्म पत्नी हैं जो उभरती हुई युवा नेता हैं जो शासकीय राजीव लोचन कॉलेज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के करीबी हैं । जिसने ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में विधानसभा चुनाव में अत्यधिक मेहनत कर भाजपा को सबसे ज्यादा वोट दिलाने में अपना सहयोग दिलाया था । बता दें कि राधिका यादव का नाम आने से ग्रामीणों में काफी उत्साह व खुशी देखी जा रही हैं और साथ ही उनके घर पहुंचकर सहयोग करने की बात कर रहे हैं । श्रीमती यादव नए चेहरे व पढ़ी लिखी होने से उनके फायदा मिल सकता हैं हालांकि ग्राम पंचायत में दर्जनों उम्मीदवारों की भी नाम सामने आ रहे हैं जिसमें चित्ररेखा साहू, कुमारी बाई साहू,बेला साहू,आदि हैं ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



