जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बनाने शिवांगी चतुर्वेदी ने की दावेदारी

छुरा/पाण्डुका -: वर्तमान समय मे नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी हैं। सभी दावेदार अपनी अपनी पार्टी में टिकट की मांग करने में लगे। इसी तारतम्य में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 के आरक्षण अनारक्षित महिला आने के बाद दावेदारों की सुगबुगाहट तेज हो गयी हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से प्रमुख दावेदारों में ग्राम पंचायत अतरमरा की उपसरपंच श्रीमती शिवांगी चतुर्वेदी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। शिवांगी की एक मजबूत एवं जीतने वाली प्रत्याशी हो सकती है। शिवांगी पिछले कईं वर्षों से भाजपा में लगातार सक्रिय रही हैं महिला मोर्चा मंडल कार्यसमिति सदस्य पाण्डुका के पद में रहते हुए पार्टी द्वारा दिये गए विभिन्न जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन की है तथा सदस्यता अभियान में जुड़कर 100 से अधिक ऑनलाइन सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता ग्रहण की हैं। विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में उनको पार्टी द्वारा दिये गए जिम्मेदारी शक्ति केंद्र पोंड की प्रभारी और संगठन चुनाव महापर्व 2024 में शक्तिकेंद्र पाण्डुका बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति चुनाव अधिकारी सहित पार्टी के सभी बैठकों एवं समस्त गतिविधियों में सक्रिय भूमिका रही है। इसी के चलते उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रायसुमारी के बाद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाने अपनी दावेदारी सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश साहू, रामकुमार साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गरियाबंद सुमित पारख सहित अन्य वरिष्ट जनों को भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। शिवांगी का कहना हैं कि पार्टी अगर मुझे अधिकृत प्रत्याशी बनाती हैं तो मैं चुनाव लड़ने तैयार हूँ हमारी केंद्र और राज्य में सरकार हैं तथा प्रदेश सरकार पिछले एक सालों में 100 से ज्यादा उपलब्धियां हासिल की है चाहे प्रदेश के समस्त माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये प्रतिमाह की बात हो चाहे किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर हो चाहे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की बात चाहे तेन्दु पत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक दर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर आशीर्वाद माँगेंगे। हमारी केंद्र और राज्य में सरकार होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और जनता के मांगों अनुसार कार्य होगा एवं उनकी समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का प्रयास करूँगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!