सक्ती। सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील के ग्राम पंचायत नरियरा से मिरौनी बैजार जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका था यह मार्ग सन् 2015 से जर्जर हो चुका था रोड़ कि जर्जर हालात लेकर नरियरा के युवा नेता त्रिदेव राय ने कई बार तहसीलदार और कलेक्टर और क्षेत्रीय नेताओं को लगातार अवगत कराकर एवं आवेदन देकर रोड़ बनवाने कि मांग किया था फरवरी 2023 मे लगभग 2 साल पूर्व ही त्रिदेव राय ने अपने साथियों के साथ रोड़ को बनवाने कि मांग को लेकर चक्काजाम भी किया था त्रिदेव राय ने अपनी मांग को लेकर लिखा था कि यह रोड़ सक्ती और सारंगढ जिले को जोड़ने वाला सरहदी मार्ग है जिसमे रोजाना लाखो राहगीरों का आवगम होता है तथा ग्राम पंचायत बालपुर,कोशिर, सिंघनपुर और मिरौनी , नरियरा एवं अन्य कई गांव के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र – छात्राएं इसी रोड़ से स्कूल – कॉलेज जाते है रोड़ कि स्थिति जर्जर हो चुका है और जगह – जगह जानलेव गड्ढे है जिसके कारण इस मार्ग पर रोजाना राहगीरो को सड़क दुर्घटना एवं प्रदूषण का सामना करना पड़ता है और रोड़ कि खराब स्थिति को देखकर भविष्य मे रोड़ किसी बड़ी घटना होने का भी आशंका है जब त्रिदेव राय द्वारा दिये गये आवेदन पर प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही किया गया तो त्रिदेव राय ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर परसदा , धमनी, नरियरा, एवं मिरौनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 5 घण्टे तक चक्काजाम किया जिसमे नरियरा के ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय युवाओं ने सौकड़ो कि संख्या ने त्रिदेव राय का समर्थन किया चक्काजाम कि जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर द्वारा उक्त समय मे सक्ती मे पदस्त उप पुलिस अधिक्षक तस्लीफ आरिफ खान टीम सहित आंदोलन स्थल पर भेजा तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोड़ बनाने कि मांग को आवश्यक पाया गया और जल्द ही रोड़ बनाने का आश्वासन देने पर चक्काजान आन्दोलन खत्म किया गया रोड़ को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला सक्ती द्वारा 4.6 कि.मी. कि लम्बाई मे बनाने कि मंजूरी दे दिया गया है रोड़ बनने से क्षेत्रवासियों मे खुशी का माहौल है
रोड़ बनने को लेकर क्या कहते है त्रिदेव राय…
सबसे पहले तो उन सभी साथियों का धन्यवाद जिसने रोड़ बनाने के लिए किये गये संघर्षो मे हमारा साथ दिया यह रोड़ पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका था जिसका पुनः निर्माण जरूरी था इस रोड़ पर रोजाना लाखो कि संख्या मे राहगीर परिवहन करते थे जिसमें मुख्य रूप से स्कूल ,कॉलेज के छात्र – छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी हम सब प्रशासन का धन्यवाद करते है जिसने हमारी मागों को जायज समझा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



