राजधानी से जनता तक । देवभोग । चरण सिंह क्षेत्रपाल । वर्तमान में नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी दावेदार अपनी- अपनी पार्टी में टिकट की मांग करने लगे हैं। इसी तारतम्य में देवभोग विकास खण्ड से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 में इस बार आरक्षण सामान्य पुरुष आने के बाद दावेदारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से प्रमुख दावेदारों में ग्राम कोदो बेड़ा ग्राम पंचायत पुराना पानी का नाम प्रमुखता से सामने आ रही है। शोभा चंद पात्र पिछले कई सालों से भाजपा में लगातार सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहा है। अभी वर्तमान में व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक के पद में रहते हुए पार्टी द्वारा दिए गए, विभिन्न जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन की है। तथा सदस्यता अभियान में जुड़कर लगभग 100 से भी अधिक अनलाइन व आफलाइन सदस्य बनाकर सक्रीय सदस्यता ग्रहण किया। विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव में उन्हें दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां शक्ति केंद्रों की प्रभारी और संगठन चुनाव महापर्व पर शक्ति केंद्र में बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति चुनाव अधिकारी सहित पार्टी के सभी बैठकों एवं समस्त गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई गई है। इसी के चलते उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से शोभा चंद पात्र का कहना है कि पार्टी अगर मुझे अधिकृत प्रत्याशी बनाती हैं तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं। हमारी केन्द्र व प्रदेश में सरकार है, तथा प्रदेश सरकार पिछले एक साल में 100 से ज्यादा उपलब्धियां हासिल की है। चाहे प्रदेश के सभी माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना से 1000 रूपए प्रति माह की बात हो या किसानों को 3100 रूपए में प्रति क्विंटल प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से खरीदी कि जा रही है, और उसी अनुरूप ही छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन गरीब लोगों को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ दिया जा रहा है। इसी साल वनांचल क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपए प्रति मानक दर सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर जनताओं के बीच जाकर लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। हमारी केन्द्र व राज्य में सरकार होने से क्षेत्र में विकास की गति मिली और जनता के मांगों अनुसार कार्य एवं उनकी समस्याओं को यथासंभव निराकरण का प्रयास करता रहूंगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



