ट्रक-बाइक में भिड़ंत, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार विकास तथा अभिषेक नामक दो युवक निजी काम से मोटरसायकल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 10 वी 2103 में सवार होकर खमहरिया लौदा से बिलासपुर  से जा रहे थे। इस दौरान शाम करीब 4 बजे के आसपास बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के बरदही लिदरी के पास पहुंचे थे कि ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीआर 4583 ने बाइक को ठोकर मारी। इससे दोनों युवक दूर जा गिरे। सिर और सीने पर अंदरूनी चोट के चलते विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां जांच के पश्चात डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया  वहीं अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया गया। मृत युवक की शिनाख्त ग्राम पंचायत लौदा निवासी विकास श्रीवास के रूप में की गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!