राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
पोड़ी: ग्राम पंचायत पोड़ी के आकर्षण का केंद्र हनुमत गार्डन अब उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से रोशनी से जगमगाया हनुमंत गार्डन। 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा उद्घाटित हनुमत गार्डन में वर्षों से लाइट खराब होने के कारण अंधेरा छाया रहता था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से गार्डन को रोशन करने की मांग की थी। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की निधि से 6.30 लाख रुपये की लागत से हाई मास्क लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। अब गार्डन के बीचों-बीच हाई मास्क लाइट लगने से गार्डन और आस-पास के बस स्टैंड क्षेत्र में रोशनी छा गई। जिससे गार्डन का आकर्षण और बढ़ेगा, और लोग अब रात के समय भी गार्डन में घूम-फिर सकेंगे। बच्चों के खेलने के लिए भी यह एक अच्छी सुविधा होगी। सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि 20/01/2025 को उपमुख्यमंत्री खुद विद्युत संचालित हाई मास्क लाइट का बटन दबाकर पोड़ी गार्डन को किया रोशन जिससे ग्रामवासी एवम आसपास के क्षेत्रवासियों के बीच हो रहा है खुशी की संचार ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



