उसूर मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार को चुनाव लड़ने दोनों प्रत्याशियों ने एक ही जगह से की दावेदारी पेश .

बीजापुर । ब्यूरो :- भरत विहान दुर्गम । भाजपा के नेताओ ने पेश की दावेदारी।आपको बता दु की आज उसूर ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार को भाजपा से एक ही क्षेत्र क्रमाक 09 से दोनों नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य के लिए आवेदन दे कर दावेदारी पेश की है।गौरतलब है कि क्षेत्र क्रमाक 09 मुक्त होने के वजह से भाजपा से जानकी कोरसा एवम शंकर मडवी ने दावेदारी तो दी है परन्तु इस पर दोनों नेताओं की टिकट मिलने तक इनकी धड़कन भी तेज हो गई है।वही भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष घासीराम नाग ने इस पर कहा की प्रत्याशीयो की चयन प्रक्रिया हमारे यंहा भी शुरू हो गई है।जिसमे दावेदार के लिए भाजपा में एक पैनल है।सबसे पहले मंडल अध्यक्ष को आवेदन दी जाएगी क्योंकि मंडल स्तर पर हमने टीम गठित की गई है।जो भी चुनाव में भाग लेगा उसको मंडल अध्यक्ष को दावेदारी पेश करनी पड़ेगी।जिसमे कितने प्रत्याशियों ने दावेदारी की है।उसपे रायशुमारी की जाएगी।उसके बाद अंतिम फैसला लेते हुए नामो पर संगठन मुहर लगायेगी।अब देखना ये होगा कि भाजपा किस नाम पर मुहर लगाती है क्योंकि आवापल्ली से भाजपा में दो प्रमुख नेता है शंकर मड़वी और जानकी कोरसा इन दोनों नाम आवापल्ली के हाई प्रोफ़ाइल नाम माना जाता है।दोनों नेताओं ने एक ही जगह से दावेदारी पेश करने से उसूर ब्लॉक में bjp कार्यकर्ताओ के बीच मे अब संगठन में चर्चा का विषय बना हुआ है।अब देखना होगा भाजपा किस चेहरा पर अपनी दाव खेलती है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!