पूर्व पार्षद ने जमीन पर किया अवैध कब्जा-बृजलाल

रायपुर । कमलाबाई पति बैसाखू ढीमर बृजलाल वल्द जद्दूराम सपहा निवासी महामाईपारा पुरानी बस्ती रायपुर के निवासियों ने प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद सालिकराम सिंह ठाकुर एवं उनके 20 साथियों ने पहन. 00062 रानिमं -रायपुर 12 रायपुर व तहसील जिला रायपुर छग में स्थित भूमि जिसका खसरा नंबर-1715/31 रकबा 0.172 हेक्टेयर भूमि जिसके विक्रेता पुनऊराम वल्द मुकुंदीलाल पटेल निवासी कंकाली पारा रायपुर से पंजीकृत बैनामा दिनांक 16 अक्टूबर 1990 को क्रय किया था। उक्त भूमि के चारों ओर बड़ा दरवाजा एवं बाऊंड्रीवाल करवाया गया था जिसे चार दिन पूर्व सालिकराम सिंह ठाकुर एवं उनके साथियों द्वारा तोड़कर जबरिया कब्जा फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर किया गया है। उक्त मामले को लेकर पुरानी बस्ती थाना में भी रिपोर्ट दर्ज करायी गई है किंतु पुलिस स्टॉफ द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। सीएसपी पुरानी बस्ती थाना को दिये गये आवेदन में वार्ताकारों ने उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवा कर उन्हें वापस करवाने की मांग की है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!