बीते रात अज्ञात लोगों के द्वारा लगा दिया ग्रामीण के पांच ट्रैक्टर पुआल में आग जलकर हुआ राख

पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मांग किया,कहा आग लगाने वालों के ऊपर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही

सूरजपुर/प्रतापपुर ।  प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा निवासी राम लखन हरिजन जो वर्तमान समय में जंगल की निगरानी करने के लिए फरवाचर के रूप में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं नया घर सड़क किनारे बनाकर वर्तमान में कुछ लोग रह रहे और पुराना घर जो कि जंगल किनारे पर स्थित है कुछ लोग वहां पर भी रह रहे थे जहां इस साल का लगभग 5 ट्रैक्टर धान की मिसाइ कर पूआल को एक जगह गवाड़ बनाकर रखे थे लेकिन रात के लगभग 1:00 बजे के आसपास अज्ञात लोगों के द्वारा घर के समीप पहुंचकर रखें पुआल के गवार में आग लगा दिए इसके बाद भी आग लगाने वाले का दिल नहीं भरा और घर में आग लगाने की नीयत से कुछ पुआल को उठाकर घर के समीप आग लगाने की कोशिश किया गया लेकिन नाकामयाब रहा इधर धधकते आग़ के आवाज को सुनते ही कुछ देर बाद घर के लोग बाहर निकले तब देखे कि पुआल में आग़ तेजी से धधक रहा आग की लपटे ऊपर जा रही थी जिसको देख आसपास के लोग भी रात में जाग गए इकट्ठा हो गए आग बुझाने की कोशिश भी किए लेकिन आग ईतनी भयावा थी की काबू पाना मुश्किल हो गया था सुबह के समय रामलखन हरिजन के द्वारा गांव के वरिष्ठ लोगों को बुलाया और अपने साथ हुई घटना के बारे में अवगत कराया जिसको देख लोगों ने कहा काफी नुकसान हुआ है इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी तत्पश्चात रामलखन हरिजन के द्वारा प्रतापपुर थाने जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई करने की मांग किया गया प्रतापपुर थाने से भी आश्वासन दिया गया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौका जांच किया जाएगा जो भी पुआल को आग लगाया और आग लगाने में जो भी लोग संलिप्त होगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!