जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा प्रतापपुर में किसानों को नहीं मिल रहा समय पर पैसा किसान परेशान

बैंक मैनेजर व स्टाफ कर रहे किसानों से अभद्रता वीडियो बनाकर किसानों ने अपना व्यथा को किया व्यक्त

जाहिद अंसारी संवाददाता प्रतापपुर

सूरजपुर/ प्रतापपुर

सूरजपुर जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा प्रतापपुर में किसानों के साथ लगातार हो रहे अभद्रता से किसान परेशान जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए जहां किसान सुबह से शाम पैसे लेने की आस में बिना खाए पिए बैंक के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते वही जब नंबर आता है तब कुछ ना कुछ गड़बड़ी कर संबंधित स्टॉपो के द्वारा पासबुक व दस्तावेजों को कुछ कमियां निकाकर फेक देते है जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं उनकी व्यथा परेशानी को कोई नहीं सुनने वाला

किसानों ने वीडियो के माध्यम से अपनी व्यथा को किया व्यक्त

पीड़ित किसानों ने वीडियो ग्रुप में शेयर करते हुए अपने साथ हो रहे परेशानियों को जाहिर किया कह रहे हम पैसे लेने के लिए सुबह से आए हुए हैं और शाम हो जा रहा लेकिन पैसा अभी तक नहीं मिला और आज मिलने का कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रहा !जिसको लेकर हमलोग कई बार बैंक मैनेजर को कहे कि हमारा घर जंगली इलाकों से होकर जाना पड़ता है जो की हाथी प्रभावित है लेकिन बैंक मैनेजर है जिनके कानों में जू तक नहीं रेंगती किसी प्रकार से हम किसानों के साथ हो रहे समस्याओं को लेकर नहीं रहते गंभीर जिससे हम किसानों को यह लगने लगा है कि हमारा कोई नहीं सुनने वाला इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे बैंक मैनेजर और उनके स्टाफ लगातार मनमानी करने में आतुर

किसानों के सुविधाओं को लेकर शासन प्रशासन के दावे जमीनी स्तर में हो रहे हैं फेल

जहां किसानों के सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन बड़े-बड़े दावे करती वही जमीनी स्तर पर देखें तो उनके दावों को फेल करने में लगे बैंक मैनेजर और उनके स्टाफ

किसानों के लिए बैठने तक की भी नहीं है व्यवस्था

प्रतापपुर पर में इकलौता बैंक है जहां आसपास के दूरदराज क्षेत्र के किसान पैसे निकालने आते हैं जिसमें अधिकतर ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र के लोग बस से आया करते हैं और बस का समय निर्धारीत रहता है जिससे बस अपने नियति समय में चला जाता है और किसान पैसे लेने की आस में निगाहें टिकाए रहते हैं लेकिन ना तो समय पर पैसा मिल पाता है और ना ही समय में बस मिल पाता इंतजार में ही सुबह से शाम हो जाता है फिर इस कड़कती ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते किसान आख़िर इतने मजबूर क्यों,जो किसान बरसात के सीजन हो या हो गर्मी अपनी मेहनत व पसीने से अन्न कमाकर लोगों का पेट भरा करते हैं क्या ये गुनाह तो नहीं इतनी बड़ी नाइंसाफी और दुर्व्यवहार किसानों के साथ क्यों

किसानों ने कलेक्टर साहब से किया कार्यवाही की मांग

किसानों ने वीडियो के माध्यम से अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए शासन प्रशासन से मांग किया कि बैंक मैनेजर एवं उनके स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही हो हम किसानों से अभद्रता व समय पर पैसा नहीं देते मामले को यदि गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया गया और कार्रवाई नहीं किया तो हम किसान बैंक के सामने ही धरना प्रदर्शन जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!