पंडरी क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल

रायपुर । राज्य में धर्मांतरण को लेकर लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। राजधानी में भी ऐसा ही बवाल सामने आ चुका है, राजधानी में विगत कई समय से मतान्तरण के खेल जारी है, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है, वहीँ अब बीते दिन रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार कालोनी में मतांतरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, मितान विहार के एक मकान में लंबे समय से प्रार्थना और कक्षा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना हिंदू संगठन बजरंग दल को मिली थी। इस सूचना के बाद आज सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकान के बाहर पहुंचकर नारेबाजी कर बड़ा प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस, सिटी एएसपी, सीएसपी और साथ थाना प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस मामले में सामने आया है कि पुलिस ने मकान के भीतर मौजूद सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालकर आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले में 5 पुरुषों के अलावा कई महिलाएं, युवती और एक नाबालिग भी शामिल थे। पंडरी थाना पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, धर्मान्तरण कानून के तहत कार्यवाही करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने स्थानीय समाज में हलचल मचा दी है और वहीँ इस मामले में पुलिस की कार्यवाही को लेकर हिंदूवादी संगठनों की नजर टिकी हुई है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!