छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की सुशासन से प्रदेश की जनताओं की आर्थिक स्थिति है अच्छी मजबूत – शोभा चंद पात्र व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाजपा गरियाबंद

राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । केन्द्र की मोदी व छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार शासन में मोदी की गारंटी से जनता को शत् प्रतिशत लाभ मिल रहा है। जैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनी तो कुछ दिनों के बाद बीजेपी की संकल्पित पत्र के आधार पर छतीसगढ़ में धीरे -धीरे विकास का द्वार खुलता जा रहा है। सबसे पहले किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस राशि भुगतान किया गया, तथा 15 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी के जगह पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ किसानों से धान खरीदी कि जा रही हैं। किसानों के द्वारा धान बेचीं गई मानक राशि बैंक में 24 घंटे के अंदर में किसानों के खाते में पैसा जमा हो रहा है। इस साल किसान अपने खेतों में कृषि कार्य में खूब सफलता मिली है, धान व अन्य फसलों में वृद्धि हुई है। बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ में जितने भी शादी शुदा माता एवं बहनें हैं उन्हें महतारी वंदन योजना से लगभग 70 लाख से भी ज्यादा माता बहनें को हर महीने एक हजार रुपए खाते में जमा कर दिया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं की इच्छाएं पूर्ण हो रही हैं, अधिकांश महिलाएं अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में यह योजना पत्थर का ईंट साबित हो रहा है। जब राज्य में कांग्रेस तत्कालीन सरकार कि कार्यकाल में भूमिहीन मजदूरों को 6000/ हजार रुपए दिए जा रहे थे, किंतु आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए दे रही है। छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाई जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न, मध्य व गरीब परिवारों को आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला हैं ‌। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान कर मिट्टी,खपरवाली कच्ची मकान में रह रहे हैं, उन गांवों के गरीबों को पक्की मकान दें कर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है। यह समस्या जंगली इलाकों में रहने वाले वनवासियों को ज्यादा दिक्कतें हो रही थी, वें दिन रात घने जंगलों में अपने बाल बच्चे और पत्नी के साथ बारह महीने हर मौसम से गुजर कर रहते थे। किंतु आज विष्णु की सरकार ने जंगली वनवासियों को प्रधानमंत्री जन-मन योजनांतर्गत आवास दिया जा रहा है। और दूसरी बात तो यह है कि जंगलवासी जल की संकट से भारी जूझ रहे थे, केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन से इनके घरों में पानी की सुविधा करवाई जा रही हैं।जल की संकट से वनवासियों को झरने, नालियों की पत्तियों की सड़ी गली अस्वच्छ जल से अपने दिनचर्या गुजार रहे थे। सभी परिवार एक साथ मिलकर गर्मियों से राहत पाने के लिए जमीन में कुआं खोदकर पानी निकाल कर उसी में ही दिन गुजार किया करते थे। आज बीजेपी सरकार बनी खूब तो सबके घर- घर में जल जीवन मिशन के तहत शत् प्रतिशत लाभ दिया जा रहा हैं। जंगली इलाकों में शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क , बिजली व अन्य सभी जरूरत क्षेत्रों में सदैव हमेशा नजर टिकाए रखीं गई है, और बीच-बीच में अतिआवश्यक होने पर एड़ी चोटी एक कर तत्काल समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसी जंगली इलाकों में प्राकृतिक वनस्पति से निर्मित बहुमूल्य फल,फूल, जड़ ,कंद मूल व तना जैसी खाद और औषधीय प्रयोग में लाई जाने वाली खनिज संपदा को सरकार खरीदी कर रही है और उसी के बदले में उन्हें शासन -प्रशासन पैसे दें रहीं हैं। कुछ महीनों बाद विष्णु सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपए प्रति मानक बोरा से भुगतान किया गया है। इसी तरह क्षेत्र में लाक की कृषि कर आमदनी में इजाफा हो इसे लेकर नई कृषि पद्धति से टेक्निकल रिसर्च के माध्यम से लाक की कृषि किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा अनेक प्रकार कि कृषि से तरह -तरह की फसलें उगाई कर आमदनी में इजाफा किया जा सकता है।यह कृषि क्षेत्रों में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर नई कृषि पद्धति से ग्रामीण किसान आगे बढ़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कुछ दिनों बाद प्रत्येक गांवों में मत्स्य पालन योजना से संबंधित आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कि गई थीं। सभी किसानों ने प्रशिक्षण में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जैसे ही बारिश होगी तो नई टेक्नोलॉजी से मत्स्य पालन करने को कहा है। माता एवं बहनों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह को सरकार कई लाख रुपए ऋण दिया जा रहा है, इस ऋण से बहुत सारी माताओं बहनों ने अपने आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है। गांव में महिला स्व-सहायता समूह में शामिल हुई माताएं बहनें ऋण लेकर अपनी छोटी- छोटी उद्योग धंधे को बढ़ाने में सहायक सिद्ध प्राप्त हुआ है। आज ग्रामीण इलाकों की महिलाएं आर्थिक स्थिति से जूझ नहीं रही हैं, बल्कि वे कई गुना अधिक बढ़ गई हैं और स्वयं अपने हाथों से आर्थिक रूप को पकड़ कर एक मजबूत स्थिति पर निर्भरशील हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!