पत्रकारिता की धार से लोगों की समस्या दूर करने के बाद अब दीपक ठाकुर करेंगे अपने वार्ड की सेवा, दीपक ने भरा नामांकन

राजधानी से जनता तक । कबीरधाम । जिला प्रमुख पवन तिवारी ।  शंकर नगर वार्ड नं 08 के लोगों को अपना परिवार मानने वाले युवा जोश, सरल, सहज जानकार पत्रकार दीपक ठाकुर इर बार शंकर नंबर वार्ड नं 08 से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भर दिया है।
जी हां पिछले 15 साल से वार्ड के लोगों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहने वाले, वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने आगे आने वाले, लोगों की सुखदुख में शामिल होकर परिवार के जैसी सेवा करने को ततपर पत्रकार दीपक ठाकुर वार्ड के लिए अच्छे और सजग पार्षद के लिए नामांकन भरा है। दीपक ठाकुर पत्रकार रहते हुए, कई लोगों को न्याय दिलाया है, पत्रकारिता के छेत्र में अच्छी पहचान व मुकाम पाने के बाद अब वार्ड की जनता का सेवा करने पार्षद पद के लिए नामांकन भरा है।
बिना पद में रहे करते रहे सेवा
दीपक ठाकुर बिना पार्षद या किसी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी नही थे, उसके बाद भी वार्ड के लोगों की समस्या दूर करने डेट रहते है। पत्रकार रहते हुए लोगों की आवाज व उनकी समस्या को दूर करने हमेशा आगे रहे है।
कोरोना काल मे सबसे बड़ी सेवा दीपक ने दी
शंकर नगर वार्ड नं 08 के निवासी दीपक ठाकुर ने 100 से अधिक लोगों को कोरोना काल मे दवाई वितरण का कार्य किया है। जिस समय लोग घर से नहीं निकलते थे उस समय दीपक ठाकुर लोगों के घर के बाहर से दवाई छोड़ने का कार्य किया है। साथ ही जरूरत मंद को राशन, मास्क, काढ़ा तक घर घर बाटने का काम दीपक ठाकुर ने किया। दीपक ठाकुर का कहना है वार्ड नं 08 के लोग मेरे परिवार के लोग जैसे है,, मैं किसी का भाई हु तो किसी का बेटा, इस बार उनकी सेवा और अच्छे से कर सकू बस इसी कारण वार्ड नं 08 से पार्षद का चुनाव लड़ने सामने आया हु।
वार्ड का हो विकास इसके लिए संघर्ष भी कर रहे
दीपक ठाकुर शंकर नगर वार्ड नं 08 का विकास हो इसके लिए दीपक ठाकुर हमेशा से संघर्ष करते रहे है। वे सड़क निर्माण के लिए पूर्व सरकार से कई मांग की थी, जो पूरा भी हुआ है। इसी प्रकार तालाब निर्माण के लिए पूर्व मंत्री से मांग कर 20 लाख रुपए स्वीकृति भी करवा लिया गया। लेकिन टेंडर के बाद निर्माण शुरू नही हुआ तो तालाब के पास दीपक ठाकुर सहित साथियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!