राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोड़ला के आदिवासी कन्या आश्रम शाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को विकासखंड बोड़ला स्थित आदिवासी कन्या आश्रम शाला में बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं के लिए कई प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियां कराई गईं, जिनमें गुब्बारे फोड़ना, रिंग से निशाना लगाना, कुर्सी दौड़ एवं लक्की फ्लैग जैसी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं शामिल रहीं इसके अलावा, छात्राओं को बालिका दिवस के महत्व, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन, एवं उनके समाधान के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान एनीमिया के विषय पर भी चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी ने छात्राओं को स्वच्छता, हार्मोनल बदलाव एवं उनके प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं की शारीरिक सक्रियता बढ़ाने के लिए चिकन डांस भी कराया गया, जिससे उन्हें ऊर्जा और उत्साह का अनुभव हुआ कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। संपूर्ण गतिविधियों की कुशल निगरानी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय टीम में आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ. मुकुंद राव, डीपीएचएन आराधना बंजारे, डाटा मैनेजर हर्ष चंदेल, प्रिया तंबोली एवं विनोद निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में कन्या आश्रम शाला की हॉस्टल अधीक्षक वैजयंती धुर्वे, शिक्षक नोहर लाल लहरें एवं नगर सैनिक गायत्री साहू का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!