एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष के प्रयास से छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में 15 दिन की वृद्धि

चंदन गुप्ता ने आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से अवगत कराया था। उनका कहना था कि कई छात्रों का प्रवेश विलम्ब से हुआ है और कुछ पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम भी देर से घोषित हुआ है, जिससे छात्रों को पंजीकरण में दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाइट पर तकनीकी खामियों के कारण आय प्रमाण पत्र भी डाउनलोड नहीं हो पा रहे थे। चंदन गुप्ता के इस पत्र पर आयुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन तिथि को 17 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया। अब छात्र इस अवधि के भीतर अपनी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!