त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025ः कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया का किया निरीक्षण

राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर वर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाम निर्देशन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं और संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुगमता से चले। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उचित जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव कार्य सुगम और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायत सीईओं अजय त्रिपाठी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!