राजधानी से जनता तक । गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस नेता एवं राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस से टिकट न मिलने के बावजूद वे मैदान में डटे हुए हैं और अपने राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क के बल पर चुनावी मुकाबले में मजबूती से खड़े हैं।
“मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और रहूंगा” – योगेश साहू
नामांकन दाखिल करने के बाद जब मीडिया ने उनसे कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी न बनाए जाने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और रहूंगा। पार्टी का निर्णय उनका अधिकार है, और मैं इसका सम्मान करता हूं।” हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया, फिर भी उन्होंने निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
पूर्व में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं
योगेश साहू का राजनीतिक सफर भी काफी मजबूत रहा है। वे पूर्व में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और क्षेत्र की जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। उनका मानना है कि पहले की तरह इस बार भी जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा और वे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से जीत दर्ज करेंगे।
मुकाबला हुआ और कड़ा
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में इस बार भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। चंद्रशेखर साहू भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है और क्या योगेश साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत दर्ज कर पाते हैं? चुनावी नतीजे ही तय करेंगे कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



