राजधानी से जनता तक । आरंग । ईश्वर नौरंगे । नगर पालिका परिषद आरंग से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. संदीप जैन ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ घुमराभाटा वार्ड क्रमांक 17 से डोर टू डोर वोट मांगते हुए वार्ड क्रमांक 13 ओडका तक सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की साथ ही वार्ड क्रमांक 2/ 3/4/5/10/14 मे आयोजित बैठक मे शामिल हुआ इस दौरान सामाजिक गण एवं समाज प्रमुख महिला समूह के साथ बैठक किया l डॉ संदीप जैन का कहना है कि, चुनाव के दौरान नगर के प्रत्येक वार्ड के हर एक घर के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचना ही उनकी प्राथमिकता है और चुनाव जीतने के बाद आरंग नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में और तेजी से कार्य करने को दृढ़ संकल्पित है, लोगों का जो सहयोग और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है वह चुनाव परिणाम के दिन जीत के रूप में सामने आने वाला है आरंग नगर की जनता ईमानदार और मिलनसार प्रत्याशी के पक्ष में अपना मत प्रकट करने को तैयार है l माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन की सरकार के नेतृत्व मे नगर पालिका परिषद आरंग मे भाजपा की सरकार बनाने जनता से अपील किया गया जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



