पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव में हुई, जहां पोते और दादी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर पोते ने अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पूरे परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और इस भयावह हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



